रांचीः झारखंड सरकार ने 28 जुलाई को होने वा्ली मैट्रिक स्तर की संयुक्त परीक्षा स्थगित कर दी है । इस सबंध में आयोग ने कहा है कि परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी की जाएगी । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने परीक्षा स्थगति होने पर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
हेमंत सोरेन जी, आपने तो जमानत पर जेल से छूटने के बाद चंपाई सोरेन जी द्वारा घोषित 40000 नौकरियों में 25% कटौती कर के 30000 नौकरियां देने की बात कही थी, लेकिन अब तो प्रतिदिन दनादन परीक्षाएं स्थगित की जा रहीं हैं।
इस आपाधापी की वज़ह क्या है? क्या आयोग ने सरकार के दबाव में अधूरी… pic.twitter.com/deabYQKuof
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 24, 2024
इससे पहले 24 जुलाई को होने वाली प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित प्राचार्य की परीक्षा भी स्थगति हो चुकी है । JSSC द्वारा अभी तक परीक्षाएं स्थगति होने की वजह नहीं बताई गई हैं।