रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर झारखंड सरकार द्वारा जारी निर्देश को देखते हुए रविवार को सुबह 4 बजे से ही दोपहर साढ़े तीन बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। शनिवार को सरकार की ओर से निर्देश जारी कर सुबह आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक इंटरनेट बंद करने को कहा गया था।मोबाइल कंपनी की ओर से ग्राहकों को इंटरनेट बंद करने को लेकर संदेश भेजे जा रहे है।
इससे पहले शनिवार को परीक्षा शुरू होने से पहले धनबाद के झरिया में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दर्जनों मोबाइल फोन, एटीएम और रोल नंबर मिला है। लोहरदगा पुलिस की सूचना पर धनबाद पुलिस ने की कार्यवाई। पकड़े गए दोनो युवकों में से एक जहानाबाद और दूसरा गोमिया बोकारो का।