रांची: JSSC CGL की परीक्षा की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। परीक्षा की तारीख बढ़ने के बाद छात्रों ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे जनवरी में पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब ये परीक्षा सितंबर के पहले हफ्ते में होगी।
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तारीख बढ़ने पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 𝐑𝐞𝐯𝐢𝐬𝐞𝐝 𝐞𝐱𝐚𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐜𝐚𝐥𝐞𝐧𝐝𝐚𝐫 📝
मुख्यमंत्री जी ने खुलेआम विधानसभा पटल पर यह झूठ बोला कि सारी परीक्षाएं तय समय पर होगी, अब स्थिति स्वयं देखिए ⏬
लगातार परीक्षाओं की तारीख बदली व बढ़ाई जा रही है।
हड़बड़ी में गड़बड़ी करने से राज्य सरकार सावधान हो जाए।
राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खेलना झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को भारी पड़ेगा !
रांची - JSSC CGL परीक्षा की तारीख बढ़ने से छात्रों में आक्रोश
अल्बर्ट एक्का चौक पर छात्रों ने किया प्रदर्शन#jssccgl pic.twitter.com/dbkW9HAGhn— Live Dainik (@Live_Dainik) August 6, 2024