पटना: भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से SPIC MACAY ने BIT पटना में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटनासाहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद की पत्नी डॉक्टर माया शंकर उपस्थित थीं। SPIC MACAY एक ऐसा संगठन है जो भारतीय संस्कृति से सभी को अवगत कराता है और इस दिशा में कई सराहनीय कार्य कर रहा है।
SPIC MACAY की शुरुआत IIT दिल्ली से हुई थी और अब यह संगठन पूरे देश में भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान पं. कुशल दास (सितार वादक) और उज्ज्वल भारती (तबला वादक) ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया कार्यक्रम के दौरान BIT पटना के निदेशक, डॉ. विष्णु प्रिय ने कलाकारों को बुके देकर सम्मानित किया। वहीं, श्रीमती सुष्मा प्रिय ने डॉ. माया शंकर को बुके एवं शॉल देकर सम्मानित किया। SPIC MACAY के समन्वयक मनीष और कॉलेज के समन्वयक श्रीधर कुमार और शैल शालिनी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।SPIC MACAY अपने ऐसे ही प्रयासों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की समृद्ध धरोहर को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है और भविष्य में भी इसी प्रकार के और भी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।