रांची: झारखंड में होने वाले जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तारीख बदलने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में छात्र रांची की सड़कों पर उतरे। मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका से छात्र सीएम आवास का घेराव करने निकले। मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े छात्रों को पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में ही रोक दिया।
गिरिडीह में दिवंगत हवलदार चौहान हेम्ब्रम के परिजनों से हेमंता बिस्व सरमा और बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात, हजारीबाग में कैदी ने कर दी थी हत्या
राज्य भर से आए छात्रों ने JSSC, जेपीएससी, पीजीटी सहित कई परीक्षाओं में हुए गड़बड़ी और परीक्षा लेने की मांग को लेकर सीएम आवास का घेराव कार्यक्रम आयोजित किया था। छात्रों की मांग है कि 21 और 22 सितंबर को जो परीक्षा होने वाली है उसकी तारीख बदली जाए। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार की मंशा पर ही सवाल उठाया। छात्रों का कहना है कि सरकार की मंशा ही नहीं है कि युवाओं को रोजगार मिले। वर्तमान सरकार चाहती है कि किसी तरह से चुनाव आचार संहिता लग जाए और एक बार फिर परीक्षा के नाम पर खेल हो। पिछले 9 सालों में एक भी परीक्षा नहीं लिया गया है। छात्रों के भविष्य से सरकार खेल रही है। प्रदर्शन में शामिल छात्राओं का कहना है कि मईंया योजना से कुछ नहीं होगा, सरकार को युवाओं और महिलाओं के नौकरी की व्यवस्था करनी चाहिए, अगर महिलाओं को नौकरी मिल जाएगी तो मईंया योजना की राशि लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। अलग-अलग विभागों में बहुत सारी वेकैंसी है उसकी जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए।