जामताड़ा : रविवार को जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के दौरान कही प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आई तो कही खुलेआम मोबाइल खोलकर भरी जा रही है ओएमआर सीट। परीक्षा देने आये छात्रों ने प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगायकर जमकर हंगामा किया।
जामताड़ा के हाईस्कूल सोनबाद सेंटर पर परीक्षा के दौरान खुलेआम मोबाइल खोलकर ओएमआर सीट भरी जा रही है। वही महिजाम स्थित जेएस कॉलेज केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त कुमुद सहाय और एसडीओ अनंत कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
उपायुक्त ने छात्रों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। वही छात्रों ने कहा प्रश्नपत्र का बंडल सभी छात्रों के सामने खोला जाए, जबकि नियम है कि दो छात्र की उपस्थिति में प्रश्नपत्र की सील खोला जाता है। आधे घंटे के हंगामे के बाद परीक्षा दोबारा शुरू हुआ हुई लेकिन आधे छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाकर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।
राज्य में प्रश्नपत्र लीक की खबरें आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।