चतरा : जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा की पीटी परीक्षा देने आये छात्रों ने सेंटर के बाहर जमकर हंगामा किया है। उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाने हुए जमकर हंगामा किया और परीक्षा का बहिष्कार करने की बात कही।
परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि जब प्रश्न पत्र को क्लास में लाया गया तो उससे पहले ही प्रश्नपत्र का सील खुला हुआ था, हम लोगों ने विरोध किया तो दुर्व्यवहार करते हुए जूता मारने की धमकी दी। छात्रों ने क्लास रूम की जगह प्रिंसिपल के चेंबर में ही प्रश्न पत्र खोले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसी दौरान परीक्षार्थियों और केंद्र अधीक्षक के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। हंगामा की सूचना मिलते ही उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परीक्षार्थियों को शांत कराया। उसके बाद परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी अपने अपने कमरे में चले गए। उप विकास आयुक्त ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
JPSC का पेपर हुआ लीक! चतरा में परीक्षार्थियों ने किया जमकर हंगामा

Leave a Comment
Leave a Comment