रांची : रविवार को जेपीएससी द्वारा आयोजित 11वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा के दौरान जामताड़ा, धनबाद और चतरा में हंगामा हुआ था। परीक्षार्थियों ने पेपर लीक करने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया था। 342 पदों के लिए राज्य के 24 जिलों में 834 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।
परीक्षार्थियों ने फर्स्ट सिटिंग का पेपर आउट होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और नारेबाजी की थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद आयोग ने प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों को खंडन किया था। आयोग ने कहा कि जामताड़ा में परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही चार परीक्षार्थी प्रश्न पत्र लेकर भाग गए थे। प्रश्न प्रत्र को अभ्यर्थी की मौजूदगी में खोला गया था जिसकी वीडियोग्राफी की गई थी। जामताड़ा उपायुक्त द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मिहिजाम स्थित जेजेएस इंटर कॉलेज और जेजेएस डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चार परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद प्रश्न पत्र लेकर भाग गये थे। उपायुक्त ने इस मामले में संबंधित परीक्षार्थी सहित इसमें शामिल अन्य लोगों को चिन्ह्रित करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर हंगामा करने वाले और प्रश्न पत्र लेकर भागने वाले 21 अभ्यर्थी पर नामजद और 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी जिलों के उपायुक्त ने जेपीएससी को भेजी गई रिपोर्ट में प्रश्न पत्र लीक होने से इंकार किया है। आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का अग्रह किया है।