रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लेंगे जिसकी सूचना जल्द जारी होगी। यह परीक्षा जून 2023 में हुई थी और परिणाम के लिए अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे। JPSC ने तकरीबन 11 महीने के अंतराल के बाद 11वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
दो दिन पहले ही अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष गंगवार से भी मिला था।इसके बाद ही माना जाने लगा था की रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है।अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकेंगे। आयोग के अनुसार, साक्षात्कार संबंधी कार्यक्रम की सूचना शीघ्र ही प्रकाशित की जाएगी। मुख्य परीक्षा पिछले वर्ष 22-24 जून तक आयोजित की गई थी।
विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को ACB ने किया अरेस्ट, कोर्ट ने 15 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा
JPSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट घोषित किए जाने की सूचना दी गई है, इसमें बताया गया है कि झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-01/2024) का परीक्षाफल छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर देख सकते हैं।इसमें ये भी कहा गया है कि रिजल्ट में किसी तरह की त्रुटि की सुधार का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा।