रांची: मांडू से विधायक रहे जयप्रकाश भाई पटेल को झारखंड हाईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने जेपी पटेल की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के स्पीकर कोर्ट के फैसले पर रोक से इंकार कर दिया है।
Land For Job Scam मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी, तेजस्वी, राबड़ी, मीसा के खिलाफ ED ने चार्जशीट किया दायर
मांडू से बीजेपी विधायक रहे जेपी पटेल ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी और हजारीबाग लेाकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि उस चुनाव में उनकी बुरी तरह हार हुई, उसके बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने शिकायत करके जेपी पटेल की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की थी। विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले स्पीकर कोर्ट ने जेपी पटेल के साथ बोरिया से जेएमएम के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी थी।