रांचीः झारखंड में बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए युवा आक्रोश रैली आयोजित कर रही है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी जवाबी हमला करते हुए शुक्रवार का दिन झारखंडी अधिकार मार्च आयोजित कर दिया है । जी हां एक तरफ बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता जिनमें शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं रांची के मोहराबादी मैदान में बेरोजगारी का मुद्दा उठाएंगें वहीं दूसरी ओर जेएमएम ने रांची समेत सभी जिला मुख्यालयों में झारखंडी अधिकार मार्च करने का कार्यक्रम बना लिया है ।
जेएमएम ने बीजेपी को चुनौती देते हुए जो पोस्ट किया है उसमें केंद्र की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कई मांगें की गई हैं । हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि
– चाहे वो हम झारखंडियों का 1 लाख 36 हज़ार करोड़ का बकाया हो
– या खेलो इंडिया के तहत मात्र 9 करोड़ की राशि
केंद्र की भाजपा सरकार ने हमेशा हम झारखंडियों के साथ भेद भाव किया है
मेरे साथ उन्हें जो करना है वे कर लें, मुझे चाहे तो पुनः जेल में डाल दें
पर झारखंड के ख़िलाफ़ भेदभाव अब बर्दाश्त नहीं।
इसी भेदभाव के ख़िलाफ़ और हम झारखंडियों के हक़ों एवं अधिकारों की रक्षा के लिए
कल सभी ज़िला मुख्यालयों में आपका साथ चाहिए। आइये हम सब झारखंडी अपने अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद करें।
जेएमएम ने झारखंड के साथ केंद्र द्वारा भेदभाव का आरोप लगाते हुए बीजेपी की आक्रोश रैली को फेल करने का जो प्लान बनाया है उसका राजनीतिक नतीजा चाहे जो भी हो लेकिन राजधानी रांची के लिए शुक्रवार का दिन बहुत जाम का दिन रहने वाला माना जा रहा है । पुलिस को भी एक साथ दो -दो राजनीतिक रस्साकशी निबटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है ।