दुमका : प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में जेएमएम कार्यकर्ता शनिवार सुबह दुमका की सड़कों पर उतर आये। दुमका बंद का असर शनिवार सुबह से ही देखा जा रहा है। जेएमएम कार्यकर्ता बैनर पोस्टर और लाठी लेकर सड़क पर उतर आये और बाजार को बंद कराया। इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ईडी के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और उन्होंने दुमका बाजार बंद करा दिया । झामुमो कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लेकर शहर के सभी इलाकों में घूम-घूमकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया. उन्होंने केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की ।इसके साथ ही ईडी की मनमानी नहीं चलेगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपमानित करना बंद करो, जैसे नारे लगाए।