रांचीः घाटशिला विधायक रामदास सोरेन हेमंत सोरेन कैबिनेट के नए मंत्री बन गए । रांची के राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार ने पद और गोपनियता की शपत दिलाई । इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन समेत झारखंड के कई मंत्री मौजूद रहे। पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन ने चंपाई सोरेन की जगह हासिल कर ली है।
कौन हैं रामदास सोरेन ?
JMM ने चंपाई सोरेन की जगह कोल्हान के एक और प्रभावशाली नेता रामदास सोरेन को मंत्री बनाने का निर्णय लिया है। रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुने गए हैं। पहली बार वह 2009 में और दूसरी बार 2019 में विधायक बने। वह पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष भी हैं। रामदास सोरेन झारखंड आंदोलन में भी सक्रिय रहे हैं और JMM में उनका राजनीतिक जीवन लंबा और महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने शिबू सोरेन और चंपाई सोरेन के साथ आंदोलन किया था। यह पहला अवसर है जब रामदास सोरेन को सरकार में स्थान मिलने जा रहा है। 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद हेमंत सोरेन ने उन्हें जिला परिषद में महत्वपूर्ण पद दिया था।
मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री हफिजुल हसन, मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक सविता महतो, विधायकनिरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सुखराम उरांव, विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।