रांचीः सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड विजय के साथ 28 तारीख को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता झारखंड के करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना होगी।
जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंदी लोकतंत्र के जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। भाजपा के नेताओं को इस राज्य में घुसपैठ किए जाने का कोई ठोस आधार नहीं मिल रहा है। वह कहते हैं कि हम हमेशा सौहार्दपूर्ण तरीके से चुनाव लड़ते हैं, लेकिन भाजपा के नेता घृणा की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन इलाकों में भाजपा ने घृणा और जहर फैलाया, वहां अब उनका हाल बेहाल है। उदाहरण स्वरूप, संथाल परगना में 18 में से सिर्फ एक सीट भाजपा को मिली है, जबकि भाजपा में सुधार की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।
जब शपथ ग्रहण समारोह में किसे बुलाया जाएगा, इस सवाल का जवाब देते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री और असम के मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा, और असम के मुख्यमंत्री को यह भी कहा जाएगा कि वह खुद टिकट काटकर आकर समारोह में शामिल हों।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेकेएलएम पार्टी के युवा विधायक भी सरकार में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। मांडू के विधायक पर चुटकी लेते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि उनका नेट तो लोगों को रोजगार देने में लग गया, और खुद बेरोजगार हो गए हैं।
अंत में, चंपई सोरेन के पार्टी में वापसी को लेकर सुप्रियो भ