पटना : बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की छुट्टी से वापसी और शिक्षा मंत्री के रूप में प्रोफेसर चंद्रशेखर की विदाई के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर एक ओर तंज कसा तो दूसरी ओर नीतीश कुमार से केके पाठक को राज्य का मुख्य सचिव बनाने की मांग कर दी।
मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम के.के.पाठक जी वापसी बिहार के गरीबों,वंचितों खास कर दलितों के शिक्षा के लिए शुभ संकेत है।वैसे लालू यादव जी का कुनबा नहीं चाहता था कि यह तबक़ा पढ़े।बदलाव के लिए धन्यवाद नीतीश जी।अच्छे काम की तारीफ होनी चाहिए। पाठक जी जैसे पदाधिकारी यदि मुख्य सचिव बन जाएं तो राज्य का भला हो जाएगा