डेस्कः झारखंड के पलामू में पदस्थापित दारोगा का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखने वाले पुलिसकर्मी एएसआई अभिमन्यू सिंह बताया जा रहा है।
बोकारो के ज्वेलरी शॉप में 5 करोड़ों की लूट के बाद अपराधी बिहार भागे, STF ने 24 घंटे के अंदर ऐसे दबोचा
वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी अभिमन्यू सिंह बार बाला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे है। शराब और सिगरेट के साथ एएसआई बार बाला के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो को लेकर लाइव दैनिक पुष्टि नहीं करता है।
साहिबगंज में युवक-युवती को बनाया बंधक, प्रेम प्रसंग को लेकर रातभर की पिटाई, छोड़ने के लिए हुई पैसे की डिमांड
पुलिस महकमें को शर्मिंदा करने वाला ये वीडियो कब और कहा का है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं आ पाई है। बताया तो ये जा रहा है कि ये वीडियो एक साल पुराना हो सकता है, जमीन से जुड़े एक मामले को लेकर इस वीडियो को वायरल किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि अभिमन्यू सिंह के बगल में बैठे शख्स ने चोरी से इस वीडियो को रिकार्ड किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद अभी तक पलामू एसपी की ओर से और न पुलिस विभाग की ओर से कोई बयान आया है।
पलामू के नगर थाने में तैनात ASI अभिमन्यू सिंह का बार बाला के साथ मस्ती करते वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में आपत्जिनक स्थिति में दिखे पुलिस अधिकारी
वायरल वीडियो की लाइव दैनिक पुष्टि नहीं करता@DC_Palamu@policepalamau#palamu #palamunews #palamupolice #viralvideo #Jharkhand… pic.twitter.com/sYVLEgwTpI
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 24, 2025







