Jharkhand Weather: झारखंड में तीन दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इसकी वजह से रांची और आसपास सहित झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वज्रपात गिरने की घटना भी हो सकती है। राजधानी के शहरी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान मॉनसून कमजोर रहा। आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हुई। जबकि शहर में छिटपुट बारिश हुई। वहीं बोकारो में 87.3 मिमी, हजारीबाग 64.4, धनबाद 48, गिरिडीह 39.8, जमशेदपुर 31.6, कोडरमा 25, साहिबगंज 24.5, टाटीसिलवे 20.3 मिमी समेत अन्य भागों में हलके से मध्यम दर्जे की बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से होकर बंगाल की खाड़ी तक कायम है। यह उत्तर प्रदेश, दक्षिणी बिहार, पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इसके प्रभाव से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी। झारखंड समेत राजधानी में मॉनसून की स्थिति सामान्य है।
Vinesh Phogat को मिलेगा सिल्वर मेडल या नहीं? 16 अगस्त को आएगा फैसला
एक जून से लेकर 13 अगस्त तक 646.2 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वर्षापात 656.6 मिमी से महज 2 कम है। वहीं, राज्य में अबतक 541.3 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वर्षा 638.9 मिमी से 15 फीसदी कम है। राजधानी में बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश होने से मौसम सुहाना है। मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 30.6 और न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
रांची में मंगलवार की शाम में लगातार हुई बारिश से लोगों को एक बार फिर दो अगस्त की बारिश जैसी स्थिति हो गई। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। सड़क पर जलजमाव की स्थिति हो गई। जलजमाव की स्थिति पंडरा के पंचशील नगर, रातू रोड के इंद्रपुरी और दीपाटोली इलाके रही। सबसे ज्यादा परेशानी स्लम एरिया में रहने वाले एवं नयी बसी बस्तियों व कॉलोनी के वाशिंदों को हुई।
मेन रोड के डेली मार्केट एवं शास्त्री मार्केट में भी नाली का पानी घुस गया। बारिश से निगम की सफाई व्यवस्था एवं नालियों का अतिक्रमण करने वालों पर समय रहते कार्रवाई नहीं करने की पोल भी खुली। पंचशील नगर में बारिश से कच्चे नाले से गली और घरों में पानी घुस गया था। इन मुहल्लों की स्थिति इस कदर दयनीय हो गई थी कि लोगों की जिंदगी मुहाल है। गलियों में मकानों से गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।
टेस्ट कराने गईं 2 महिलाओं के साथ डॉक्टर ने किया गंदा काम, गिरफ्तार