रांचीः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विधायक जयराम महतो ने विधानसभा में अपने पहले ही भाषण में JSSC CGL का मुद्दा उठाते हुए सरकार से मांग की है कि वे इस पर बातचीत कर छात्रों को संतुष्ट करें ।
इससे पहले सदन की कार्यवाही स्पीकर के चुनाव से शुरु हुई । विधानसभा के नए स्पीकर एक बार फिर रबींद्र नाथ महतो होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहला प्रस्ताव रखा । इसके अलावा सरयू राय, जनार्दन पासवान, अरुप चटर्जी, रामेश्वर उरांव, जयराम महतो ने किया है । मुख्यमंत्री हेमंंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने रवींद्र नाथ महतो को आसन तक पहुंचाया ।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सबसे पहले नए स्पीकर को बधाई दी । हेमंत सोरेन ने कहा कि सदन किसी भेदभाव के साथ काम करता है। सीएम ने कहा कि पंचम झारखंड विधानसभा में रवींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सदन सफलतापूर्वक चला । हेमंत सोरेन ने कहा राज्य के विकास में सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका रहती है । मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता ने जो फैसला किया है उसका सम्मान करना चाहिए ।
संसदीयकार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन के सहयोग का पूरा भरोसा दिया । बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आग्रह कि सदन में नए विधायकों को समय दे और विपक्ष की मांगों की ओर ध्यान दें।







