देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में मरम्मत कार्य के दौरान छेड़छाड़ मामले में देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीओ के नेतृत्व में गठित की गई जांच टीम की रिपोर्ट के बाद डीसी ने मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त और एक कर्मचारी हरिलाल पांडे पर कार्रवाई की है।
Jharkhand Vidhansaba Live: जयराम महतो ने पहले ही भाषण में JSSC CGL का मुद्दा उठाया, सरकार से छात्रों से बातचीत की मांग की
मंदिर के गर्भगृह में कथित छेड़छाड़ की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीसी नपे एसडीओ से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी थी। जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया ये बात सामने आई कि सीमेंट से मरम्मती का कार्य किया गया है। इस दौरान सीमेंट का कुछ अंश शिवलिंग पर भी लग गया, संभवतः यही पर चूक हो गई। डीसी ने एसडीओ से मिले रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारी हरिलाल पांडे को निलंबित कर दिया और मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों को तत्काल प्रभाव से विलोपित कर दिया।
कथावाचक जया किशोरी करने लगी हैं मॉडलिंग? जाने इस फोटो की सच्चाई
दरअसल, शनिवार को को देवघर के बाबा मंदिर के गर्भगृह में विशेष सफाई की बात कहकर मंदिर का पट बंद दोपहर 3 बजे ही कर दिया गया था। हालांकि फिर मंदिर का पट श्रृंगार पूजा के लिए खोला गया था। लेकिन, बताया जाता है कि जब रविवार को मंदिर का पट खोला गया तो लोगों ने देखा कि शिवलिंग के पास सीमेंट जैसी कुछ चीज लगी हुई थी। वहीं गर्भगृह के अंदर कुछ टूटे हुए टाइल्स भी बदले गए थे। इसके बाद से ही शिवलिंग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसके बाद से पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से इस पूरे मामले को लेकर नाराजगी जतायी गयी थी। बाबा मंदिर के गर्भगृह में पहले की तरह पूजा जारी है।