दुमका:इंडोर स्टेडियम में झारखंड परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में कार्य समिति की बैठक की गई । बैठक में झारखंड परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि आगामी विधानसभा में संथाल परगना के 18 सीट पर झारखंड परिवर्तन पार्टी चुनाव लड़ेगी । उन्होंने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया कि सरकार पिछड़ी जाति को उनके अधिकार को देने के बजाय उन्हें पिछड़ा बनाकर रखना चाहती है ।उन्होंने कहा कि सरकार से लोहार जाति को एसटी दर्जे देने और एसटी का जाति प्रमाण पत्र निर्गत की मांग की गई लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कभी ध्यान नहीं दिया। वर्तमान सरकार पिछड़ों के लिए दोहरी नीति अपना रही है ।आदिवासी समाज और पिछड़े समाज को सशक्त बनाने के बजाय सरकार आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर लॉलीपॉप जैसी योजना लाकर ठगने का काम कर रहीं है। अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा की झारखंड परिवर्तन पार्टी का मुख्य मुद्दा युवाओं को रोजगार, बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करना है। मनीष गुप्ता ने बताया कि झारखंड परिवर्तन पार्टी 2022 से पिछड़े समाज की सेवा करते आया और उनके लिए कई कल्याणकारी मुद्दे उठाए हैं। लेकिन सरकार के स्तर से उठाए गए मुद्दों का निराकरण नहीं किया गया। फलत झारखंड परिवर्तन पार्टी ने निर्णय लिया है कि झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी प्रत्याशी उतारेगी और जीतने के बाद मजबूती से पिछड़े समाज के मुद्दों को विधान सभा में उठाने का काम करेगी।बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। बैठक में शामिल होने के लिए शिकारीपाड़ा , जामा ,पालोजोरी, सारठ ,पाकुड़ , जरमुंडी और काठीकुंड से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पहुंचे थे।