रांचीः झारखंड बीजेपी मुख्यालय में एनडीए के नेताओं की बैठक हुई । इस बैठक में झारखंड की सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य तय किया गया । हांलाकि टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी दूर करने की कोशिश भी की गई । एनडीए की इस बैठक का मकसद आने वाले चुनावों में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट करने का था । इस बैठक में बीजेपी और आजसू के सभी बड़े नेता मौजूद हैं । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, अर्जुन मुंडा, दीपक प्रकाश, वीडी राम, रवींद्र राय, संजय सेठ, अनंत ओझा, गीता कोड़ा, सीता सोरेन, ढुल्लू महतो, सुनील सिंह, पीएन सिंह, सुदर्शन भगत, अमित मंडल समेत कई नेता थे । आजसू की ओर से पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो और विधायक लंबोदर महतो भी मौजूद रहे ।