रांची : राजभवन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को चिट्ठी लिखा है। अपने पत्र में राजभवन ने कहा है कि जिन शिक्षकों नेट या पीएचडी की डिग्री नहीं है उन्हे सेवा से हटा दिया जाए। राजभवन के इस पत्र का शिक्षक एसोसिएशन ने विरोध किया है और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को छह सूत्री मांग सौंपी है।
अलग-अलग विषयों के झारखंड में करीब 1000 शिक्षक है जो सभी अनुबंध पर है। अगर ऐसे शिक्षकों को हटाया जाता है तो राज्य के करीब 90 फीसदी शिक्षक हट जाएंगे। राज्य में वोकेशनल शिक्षा के शिक्षकों का कोई स्वीकृत पद नहीं है, इनमें सभी शिक्षक अनुबंध पर ही है। राजभवन से आई चिट्ठी के बाद विश्वविद्यालय ने शिक्षकों से उनके शैक्षणिक योग्यता को लेकर पूरी जानकारी मांगी है।