रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान 21 मार्च को होगा। चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर तिथि की घोषणा कर दी है। दोनों सीटों के लिए चार मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 11 मार्च तक नामांकन भरे जाएंगे, 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 14 मार्च को नाम वापस लिया जा सकेगा। 21 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम 5 बजे के बाद मतगणना होगी।
कांग्रेस के धीरज साहू और बीजेपी के समीर उरांव का तीन मई को कार्यकाल खत्म हो रहा है। दोनों अलगी बार राज्यसभा जाएंगे या नहीं अभी तय नहीं है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के पास सीटों के अनुसार एक-एक राज्यसभा उम्मीदवार भेजने की क्षमता है। कांग्रेस और जेएमएम में तय नहीं है कि कौन अपना उम्मीदवार उतारेगा। विधायकों की संख्या के अनुसार जेएमएम इस सीट पर दावा कर सकती है लेकिन गठबंधन के तहत क्या कांग्रेस के पास ये मौका मिलेगा। कांग्रेस क्या एक बार फिर धीरज साहू को राज्यसभा भेजेगी या किसी दूसरे उम्मीदवार को आगे किया जाएगा। पिछले कुछ महीनों में धीरज साहू को लेकर जिस तरह की खबरें आई उनके परिवार के ठिकानों से 351 करोड़ रूपये कैश की बरामदगी हुई उसके बाद कांग्रेस क्या एक बार फिर धीरज साहू को ही राज्यसभा भेजने का दाव चलेगा अभी कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन धीरज साहू की कांग्रेस और जेएमएम आलाकमान से नजदीकी देखते हुए संभव है कि महागठबंधन एक बार फिर धीरज साहू को ही अपना उम्मीदवार बनाये। वही दूसरी ओर बीजेपी की ओर से समीर उरांव को दूसरी बार मौका मिलेगा या कोई नया उम्मीदवार आयेगा ये बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। लेकिन बिहार या अन्य राज्यों में जिस तरह से बीजेपी ने नये उम्मीदवार को राज्यसभा भेजा है उसके आधार पर समीर उरांव को बदले जाने की संभावना है। लेकिन आदिवासी चेहरे को देखते हुए समीर उरांव को दोबार मौका मिल सकता है या फिर बीजेपी आदिवासी में ही किसी दूसरे चेहरे को राज्यसभा भेज सकती है।