रांची : झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन देने को लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल कुमार सिन्हा को प्रोन्नति प्रदान की गई है और वो अगले आदेश तक इसी पद पर बने रहेंगे। दुमका उपायुक्त ए दोड्डे और जमशेदपुर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को भी प्रमोशन दिया गया है और वे भी अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे।
मरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी को प्रोन्नति दी गई है और उन्हे अगले आदेश तक अपने पद पर बनाये रखा गया है। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी नेलसम एलोन बागे और समाज कल्याण विभाग के निदेशक शशि प्रकाश झा को भी प्रोन्नति दी गई है और अगले आदेश तक अपने पद पर ही बने रहने को कहा गया है।
वही झारखंड सरकार ने 6 IAS अफसरों को सचिव रैंक में प्रोन्नति दी है, वहीं 8 IAS अफसरों को स्पेशल सेक्रेटरी रैंक में प्रोन्नति दी गई है, सेक्रेटरी रैंक में प्रमोशन पाने वाले अफसरों में चंद्रशेखर, जीतेंद्र कुमार सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, यतींद्र प्रसाद, चंद्रकिशोर उरांव और सुनील कुमार के नाम शामिल हैं,वहीं 8 अफसरों को स्पेशल सेक्रेटरी रैंक में प्रोन्नति दी गई है,प्रोन्नति पाने वाले अफसरों में माधवी मिश्रा,अनन्य मित्तल,आदित्य रंजन, रामनिवास यादव,विजय नारायण राव,आर रॉनिटा, नमन प्रियेश लकड़ा और अंजली यादव के नाम शामिल हैं. कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है