झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर भाजपा द्वारा प्रसारित विज्ञापन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए प्रचार थम चुका है। कल (बुधवार) 43 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने पलामू के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को जनसभा में राहुल गांधी का उल्लेख किया था। इसमें कश्मीर में धारा 370 की वापसी, एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यक को दे देने जैसी झूठी बयानबाजी की गई।
लातेहार, हुसैनाबाद , भवनाथपुर में योगी आदित्यनाथ की सभा, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट
विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद नेता तेजस्वी यादव का भ्रामक विज्ञापन सोशल मीडिया के जरिये प्रसारित कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी और प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह आदि शामिल थे।