दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी रामलीला मैदान में हुंकार भरी । उन्होंने कहा कि हमारा युवा सम्राट हेमंत सोरेन जो कभी झुका नहीं और ना झुकेगा । झारखंड में हम लोकतंत्र बचा कर दिखाएंगें। हेमंत सोरेन को जिस जमीन के नाम पर गिरफ्तार किया गया उसमें उनका नाम ही नहीं। हम सब एक हैं यही सदेंश यहां से जाएगा। इसी चुनाव में वोट के जरिए हम जवाव देंगे । हम तानाशाही को समाप्त करेंगे। चंपाई सोरेन को सबसे आखिर में बोलेने का मौका मिला । उनके बाद प्रियंका गांधी ने भाषण दिया । झारखंड से कल्पना सोरेन ने भी मंच से मोदी सरकार को निशाने पर लिया ।
कल्पना सोरेन ने रामलीला मैदान से किया हूल जोहार, मोदी को बताई राम की नीति, न्याय औऱ मर्यादा की कहानी