झारखंड के पलामू जिले में कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के लिए शारीरिक परीक्षण के दौरान बेहोश हुए 25 अभ्यर्थियों में से तीन की मौत इलाज के दौरान हो गई। बेहोश होने के बाद इन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से तीन को नहीं बचाया जा सका। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
मृतकों की पहचान अमरेश कुमार, अरुण कुमार और प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए SDPO (उपमंडल पुलिस अधिकारी) मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि गुरुवार रात को पलामू जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान दो अभ्यर्थियों की मौत हो गई, जबकि एक ने रांची के रिम्स में दम तोड़ दिया।
अचानक कार के सामने आई लड़की और करने लगी हादसे का नाटक, डैशकैम से कैसे खुली पोल
प्रारंभिक जांच के अनुसार तीनों युवकों की मौत सांस फूलने से हुई है, हालांकि अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके रंजन का कहना है कि, ‘हमें यह भी शक है कि उन्होंने स्टेमिना (क्षमता) बढ़ाने के लिए नशीली दवाओं का सेवन किया होगा। हालांकि इस बारे में जांच जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘हम मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।’
पुलिस ने बताया कि पलामू जिले में आबकारी विभाग की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शारीरिक परीक्षण के लिए दौड़ में भाग लेने वाले करीब 100 अभ्यर्थी अब तक बेहोश हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 9 सितंबर तक जारी रहेगी।
बम्पर टच होने पर ऑडी वाले का वहशीपन, कैब ड्राइवर को उठाकर जमीन पर पटका; VIDEO
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिन में भर्ती प्रक्रिया के दौरान 60 अभ्यर्थी बेहोश हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बेहोश हुए लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई थी, जिसके बाद उन्हें रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया गया है। इनमें से एक की मौत भी हो गई।
घटनाक्रम को देखते हुए अधिकारियों ने सुबह 9 बजे की बजाय सुबह 4.30 बजे से शारीरिक परीक्षण कराने का फैसला किया है। इस बीच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को मामले का तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश दिया है।
मैंगो जूस से आम गायब, सच्चाई जान रह जाएंगे हैरान; देख लें VIDEO