रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार रात को दिल्ली के लिए रवाना हो गये। दिल्ली में वो 28 नवंबर को होने वाले शपथग्रहण समारोह के लिए इंडिया गठबंधन के साथियों को आमंत्रित करेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देने वालों का सिलसिला नहीं हो रहा है खत्म, JSSC अभ्यर्थियों ने मुलाकात कर जल्द रिजल्ट जारी करने का किया आग्रह
हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे। विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हेमंत सोरेन शपथग्रहण कार्यक्रम को भव्य बनाना चाहते है। जेएमएम की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वो इस शपथग्रहण कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ विपक्ष के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित करेंगे। शपथग्रहण समारोह में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते है।
ढुल्लू महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी ने भाई के चक्कर में BJP को हरा दिया, NDA के सत्ता में आने का सपना तोड़ दिया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले तीन दिनों से चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद अपने कांके रोड़ स्थित आवास पर लोगों से मिलकर शुभकामनाएं ले रहे थे। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की थी और 56 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा था। इसके बाद राज्यपाल ने उन्हे 28 नवंबर को शपथग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया था।