रांची : झारखंड के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की जेब को झटका लगा है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 2023-24 के लिए नये बिजली टैरिफ की घोषणा कर दी है। अब झारखंड के लोगों को नई टैरिफ के अनुसार प्रति यूनिट 25 पैसे अधिक देने पड़ेंगे। जेबीवीएनएल के इस फैसले के बाद अब लोगों की जेब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेंगी। JBVNL ने 39.71 फीसदी टैरिफ इजाफा करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन जांच के बाद आयोग ने टैरिफ 7.66 फीसदी बढ़ा दिया।बजट के दौरान चंपाई सोरेन सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए 100 यूनिट की जगह 125 यूनिट बिजली फ्री में देने की घोषणा के अगले ही दिन जेबीवीएनएल ने टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया है।