रांची: झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद। वो अभी झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस है। वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश बीआर सारंगी 20 जुलाई को सेवानिवृत हो रहे है। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
वही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होने का प्रस्ताव किया था। उनके कार्यभार संभालने तक जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे।