झारखंड के हजारीबाग में एक बड़ा हादसा होते-होते टला। चुनावड्यूटी के लिए जा रहे जवानों से भरी एक बस का ब्रेक फेल हो गया। बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बस एक बिजली के पोल से टकरा गई। बिजली का पोल भी 11 हजार वोल्ट का था। टक्कर के बाद पूरे बस में करंट दौड़ गई। इस हादसे में किसी जवान के घायल होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात 12 बजे के करीब जवानों से भरी बस पदमा जेएपीटीसी प्रशिक्षण केंद्र से निकली। बस में 53 जवान बैठे थे। बस चतरा के लिए निकली थी। वहां जवानों की चुनाव में ड्यूटी लगी है। प्रशिक्षण केंद्र से से निकलकर बस 100 मीटर आगे बढ़ी थी कि ब्रेक फेल हो गया।
पत्नी सुनीता केजरीवाल क्यों नहीं बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री? अरविंद केजरीवाल ने बताई इसकी वजह
बस के चालक ने आनन-फानन में बस को चढ़ाई की ओर मोड़ दिया। बस संस्थान की बाउंड्री को तोड़ते हुए 11 हजार बिजली पोल से जा टकराई। इससे बिजली का पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पोल से टकराने के बाद बस में करंट में दौड़ गई। किसी तरह जवान बस से बाहर निकले।
इस बीच वहां तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने तुरंत पदमा सबस्टेशन जाकर वहां से बिजली कटवाई। घटना की जानकारी पाते के साथ संस्थान में भागदौड़ मच गई। इधर पूरे पदमा में रात 12 बजे से बिजली बाधित रही। सुबह कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी गई। विभाग के एसडीओ ने बताया कि सोमवार शाम तक बिजली बहाल हो जाएगी।
बता दें कि कल (बुधवार) झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। कल 43 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। पहले चरण में कुल 683 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
मंच से रोने लगे कांग्रेस छोड़ BJP में आए आदित्य विक्रम जायसवाल, बोले- अब झुकने का शौक नहीं