रांची: झारखंड के मांडर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मालटोटी पुल के पास बने डायवर्शन में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक और युवती को कुचल दिया। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) के छात्र–छात्रा बताए जा रहे हैं।
झारखंड का 1.36 लाख करोड़ वापस दो! नहीं तो देश में छा जाएगा अंधकार- हेमंत सोरेन
CUJ के दो छात्रों की हुई मौत
मांडर के पास हुए इस हादसे में मरने वाले दोनों छात्रों की पहचान ऐश्वर्या बैशाख और देवदास के तौर पर हुई है । ऐश्वर्या और जियो इन्फॉर्मेटिक्स के छात्र थे। बताया जा ता रहा है कि बंगाल के हवाड़ा से दोनों झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढाई के लिए आए थे ।
सीयूजे के छात्रों में आक्रोश
छात्रों की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों और छात्रों ने सड़क जाम कर दिया है । यह हाईवे रांची को पलामू , लोहरदगा और चतरा से जोड़ता है । बताया जा रहा है है कि इस मांडर के डायवर्जन पर इस तरह के हादसे आम बात हो गई है ।
तेज रफ्तार और खराब सड़कों के कारण बढ़ रहे हादसे
झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। झारखंड पुलिस ट्रैफिक रिपोर्ट 2023 के अनुसार:
- 2023 में 4,500 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 3,200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
- राष्ट्रीय राजमार्गों पर 60% से अधिक दुर्घटनाएं दर्ज की गईं।
- रांची, धनबाद और जमशेदपुर सड़क दुर्घटनाओं के सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं।
- चतरा जिले में अवैध माइनिंग पर शिकंजा, 47 करोड़ का लगा जुर्माना, 2 लाख 53 हजार सीएफटी बालू जब्त
स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग
मांडर क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की मरम्मत कराई जाए और डायवर्शन को सुरक्षित बनाया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क बेहतर होती और ट्रकों की रफ्तार पर नियंत्रण होता, तो यह हादसा टल सकता था।
पुलिस जांच में जुटी, ट्रक चालक फरार
मांडर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।