चतरा: उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। रमेश घोलप ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर माइनिंग क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो पत्थर खनन पट्टों की प्रशाखीय मापी कर रही है। अभी तक छह खनन पट्टों की मापी पूरी हो चुकी है, जिन पर 47 करोड़ 18 लाख 46 हजार 248 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। शेष खनन पट्टों की जांच जारी है।
इन खनन पट्टों पर लगाया गया जुर्माना:
- संजय कुमार सिंह (सिकरी, सिमरिया) – ₹3,05,38,776
- जय शिव कंस्ट्रक्शन (चटनिया, चतरा) – ₹14,18,03,610
- एपीएन डेवलपर्स एंड स्टोन पीवीटी. एलटीडी (चटनिया, चतरा) – ₹17,23,57,677
- मॉ सुरूची स्टोन वर्क्स (मिश्रौल, चतरा) – ₹9,55,07,611
- चटनिया माइंस (हंटरगंज) – ₹86,38,574
- सीताराम बाबू (अकता, हंटरगंज) – ₹2,30,00,000 (कारण-पृच्छा जारी)
अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई:
- 2.53 लाख CFT बालू/पत्थर का स्टॉक जब्त
- 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
- 15 वाहन जब्त, जिनसे ₹2,05,838 का दंड वसूला गया
- अवैध खनन में शामिल माइंस को बंद कराया गया
- कुछ मामलों में लीज रद्द करने की अनुशंसा
- ₹28,01,171 जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट में जमा कर विकास कार्यों में खर्च किए जाएंगे
उपायुक्त रमेश घोलप ने नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध खनन, परिवहन या भंडारण की गतिविधि दिखे, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। प्रशासन अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई करता रहेगा।