रांचीःभाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने आज सत्ताधारी गठबंधन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड और दिल्ली में बहुत सारी समानताएं हैं।प्रतुल ने कहा जहां एक और हेमंत सोरेन ने ईडी के 10 समन को नजरअंदाज किया था तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी 9 समन को नजरअंदाज किया।वह भी तब जब इन्होंने क़ानून के प्रति आस्था की शपथ ली थी। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा यूं तो जल, जंगल, जमीन की रक्षा की बात करती है पर हेमंत सोरेन पर सेना के बगल वाली जमीन को अवैध कब्जा करने का आरोप लगा । प्रतुल ने कहा कि केजरीवाल ने भी ‘दवा से दारू’ और ‘मोहल्ला क्लीनिक से महल तक’ का लंबा राजनीतिक सफर तय कर लिया।
प्रतुल ने झामुमो पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज के मुद्दे पर बोलने का उसको तो नैतिक अधिकार ही नहीं क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा डीबीटी यानी डायरेक्ट वसूली पर विश्वास रखती है। प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस अभी भी उस दुनिया में जी रही है जब उसे लगता था कि जो गांधी परिवार कहता है वही देश का कानून होता है। कांग्रेस ने इनकम टैक्स की धारा 13 ए का उल्लंघन किया और उसे ट्रिब्यूनल और उच्च न्यायालय तक कोई प्रारंभिक राहत नहीं मिली ।उसके बाद नियम अनुसार उसके अकाउंट पर कार्रवाई की गई। लेकिन यह ‘चोर मचाए शोर’ के तर्ज पर प्रेस कांफ्रेंस और आंदोलन कर रहे हैं।