रामगढ़: जिले बड़े ज्वेलरी शॉप डीपी ज्वेलर्स में चेन चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी ज्वेलरी शॉप में गहने देखने के बहाने आये और देखते देखते ही ढाई लाख की चेन लेकर गायब हो गए।
लोहरदगा में बॉक्साइड ढुलाई के दौरान गिरी एक दर्जन ट्रॉली, बाल बाल बचे कई लोग
पति-पत्नी के द्वारा ज्वेलरी शॉप में चोरी का ये मामला 20 दिसंबर का है जहां मेन रोड़ स्थित डीपी ज्वेलर्स में चोरी की घटना सामने आई है। डीपी ज्वेलर्स में एक दंपत्ति आये और वहां के स्टॉफ को बातों में उलझाया और ढ़ाई लाख के सोने की चेन लेकर फरार हो गए।
स्कूल से लौट रही छात्रा की सिंदूर से भरी मांग, हजारीबाग में बीच चौराहे पर लड़के की करतूत
चोरी की इस घटना के बाद डीपी ज्वेलर्स के मैनेजर जयदीप सोनी ने रामगढ़ थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही, उन्होंने चोरी की सीसीटीवी वीडियो को सोशल मीडिया साझा करते हुए जनता से अपील की है कि यदि यह दंपति कहीं नजर आए या चेन बेचने की कोशिश करे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।