पटना: जमशेदपुर पश्चिमी से विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद पूर्व मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग जाकर शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हे विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
आरजेडी कोटे से सुरेश पासवान हेमंत कैबिनेट में बनेंगे मंत्री! लालू-राबड़ी से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद
पूर्व मंत्री सरयू राय इस बार विधानसभा का चुनाव अपनी पुरानी सीट जमशेदपुर पश्चिमी से लड़ा था। जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़कर सरयू राय ने कांग्रेस उम्मीदवार और मंत्री बन्ना गुप्ता को चुनाव में शिकस्त दी। इससे पहले सरयू राय ने 2019 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को जमशेदपुर पूर्वी की सीट से चुनाव हराया था। एनडीए गठबंधन के तहत इस बार जमशेदपुर पश्चिमी की सीट जेडीयू को और जमशेदपुर पूर्वी की सीट बीजेपी को दी गई थी जिस सीट से इस बार रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू चुनाव जीतकर आई है।
चुनाव नतीजों के समीक्षात्मक विश्लेषण की पुरानी परम्परा है, सीट संख्या में जीत जाता है वह सीटें गिनाता है और जो हार जाता है वह वोट प्रतिशत गिनाता है, ताकि कार्यकर्ताओं/समर्थकों/शुभचिंतकों का मनोबल उंचा रहे. कहावत है- बीती ताहि बिसारिए आगे की सुधि लेहिं.
— Saryu Roy (@roysaryu) December 2, 2024
5 दिसबंर को हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार, जानिए कौन-कौन बन सकते है मंत्री?
सरयू राय अपने साफगोई के जाने जाते है। एक दिसंबर को उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी की विधानसभा चुनाव में हार पर तंज कसा था। चुनाव नतीजों के समीक्षात्मक विश्लेषण की पुरानी परम्परा है, सीट संख्या में जीत जाता है वह सीटें गिनाता है और जो हार जाता है वह वोट प्रतिशत गिनाता है, ताकि कार्यकर्ताओं/समर्थकों/शुभचिंतकों का मनोबल उंचा रहे. कहावत है- बीती ताहि बिसारिए आगे की सुधि लेहिं