पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से झारखंड जेडीयू के नेताओं ने मुलाकात की। राज्यसभा सांसद और प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो की अगुवाई में जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन सीटों की सूची सौंपी जिसपर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
रांची में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम, इन जगहों से होगी वाहनों की इंट्री
झारखंड जेडीयू के नेताओं ने 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा पेश किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान निर्दलीय विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के साथ झारखंड में चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई। जेडीयू नेताओं ने तय किया कि सरयू राय की पार्टी के साथ मिलकर झारखंड में चुनाव लड़ा जाएगा। दिल्ली में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा बीजेपी के नेताओं से झारखंड में साथ चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत करेंगे। जेडीयू पिछले दो चुनाव से झारखंड में एनडीए का हिस्सा नहीं रही है लेकिन इस बार एनडीए गठबंधन के तहत वो चुनाव लड़ना चाहती है इसके लिए संजय झा को बातचीत की जिम्मेदारी दी गई है।
सहायक पुलिसकर्मियों से मिले बाबूलाल मरांडी, हिमंता भी करेंगे मुलाकात, JBKSS के देवेंद्र और संतोष रिम्स में भर्ती
जेडीयू पलामू सहित उत्तरी छोटानागपुर की परंपरागत सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर रही है। बीजेपी झारखंड में आजसू के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। जेडीयू की दावेदारी को बीजेपी कितनी गंभीरता से लेगी वो आने वाले समय में पता चलेगा।