पटना: बिहार के बाहुबली नेता और जेडीयू के पूर्व विधायक सुनील पांडे अपने बेटे संदीप के साथ रविवार को बीजेपी में शामिल हो गये। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हे बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
बिहार में योगी मॉडल? मुजफ्फरपुर में रेप-मर्डर के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
बीजेपी ने बिहार के चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले अपने सहयोगी पशुपति पारस को झटका दिया है। माना ये जा रहा था कि रालोजपा को गठबंधन के तहत तरारी की सीट दी जा सकती है लेकिन सुनील पांडे के बेटे संदीप के बीजेपी सदस्यता लेने के साथ इन अटकलों पर विराम लग गया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पहले ही संकेत दे दिये थे कि सुनील पांडे बीजेपी की सदस्यता लेंगे और उनके बेटे संदीप तरारी से बीजेपी के उम्मीदवार बनेंगे।
पटना में वंदे भारत ट्रेन से 50 लाख रूपया कैश मिलने के मामले में पांडेय गिरोह के गुर्गे को झारखंड एटीएस ने किया गिरफ्तार
संदीप पांडे के बीजेपी में शामिल होने के बाद ये लगभग तय हो चुका है कि बीजेपी उन्हे तरारी से अपना उम्मीदवार बनाएगी। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सुनील पांडे ने जय श्री राम के नारे लगाये और कहा कि वो लगातार एनडीए के कार्यकर्ता रहे है, अगले चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाना उनका मकसद है।