रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना का शुभारंभ पाकुड़ में आयोजित समारोह में करेंगे। रक्षा बंधन से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री झारखंड की 57120 महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपया हस्तांतरित करेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से दिवंगत हवलदार चौहान हेम्ब्रम के परिजनों ने की मुलाकात, परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री प्रमंडलवार कार्यक्रम आयोजित कर झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना की राशि को हस्तांतरित करेंगे। 21 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू प्रमंडल के जिलों से निबंधित महिलाओं के खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि अब तक निबंधित और सत्यापित हो चुकी महिलाओं के खाते में 31 अगस्त तक राशि हस्तांतरित कर दी जाएंगी। इसके बाद हर महीने 15 तारीख को मईंया योजना की राशि हस्तांतरित की जाएगी।