दिल्लीः बजट सत्र से पहले दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में बीजेपी और जेडीयू के बीच दरार साफ देखने को मिली । जेडीयू ने बैठक में बिहार के लिए विशेष राज्य नहीं तो विशेष पैकेज की मांग की । जनता दल युनाइडेट ने संसद के बजट सत्र के दौरान स्पेशल पैकेज की मांग की है ।
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने यह बीजेपी को साफ-साफ कह दिया है कि विशेष पैकेज के लिए बिहार के लोग अनिश्चितकाल के लिए इंतजार नहीं करेंगे । उन्हें जल्द से जल्द फैसला लेना होगा । गौरतलब है की बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
Today at the all-party meeting ahead of the Budget Session, I was highlighting JD(U)’s position on Bihar’s issues. Simultaneously a senior Congress leader was posting live updates from the deliberations, quoting me, on X.
I wish this senior Congress leader had respected the…
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) July 21, 2024
हांलाकि बीजेपी को राहत देते हुए जेडीयू ने विशेष राज्य की मांग की जिद छोड़ते हु विशेष पैकेज की मांग की है । पिछले महीने हुए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विशेष राज्य की मांग को कम करते हुए स्पेशल स्टेटस या स्पेशल पैकेज दोनों में एक कर दिया गया था । जेडीयू के संजय झा ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है कि बिहार को स्पेशल पैकेज या स्पेशल स्टेटस मिलना चाहिए । चिराग पासवान ने भी सर्वदलीय बैठक में इसी तरह की डिमांड की ।