मधुबनी : झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में जेडीयू और बीजेपी के कार्यकर्ता एक दूसरे के सामने हो गए है। झंझारपुर के मोहना में होटल के अंदर हो रहे आयोजन में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद रामप्रीत मंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नाराज होकर होटल में खाने के लिए रखे गए प्लेट तक को तोड़ दिया। जेडीयू और बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजन स्थल रणभूमि जैसा बन गया। दोनों पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता के समर्थन में एक दूसरे के सामने जमकर नारेबाजी करते रहे। जेडीयू के कार्यकर्ता एक तरफ नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे तो दूसरी ओर बीजेपी के कार्यकर्ता भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाद रहे थे।
होटल में हो रहे कार्यक्रम के दौरान दोनों पार्टी के नेता मौजूद थे। राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री मदन सहनी, मंत्री शिला मंडल, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, बीना कामत, मधुबनी बीजेपी जिलाध्यक्ष शंकर झा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता की मौजूदगी में ये तमाशा हुआ। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जेडीयू सांसद पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगकर सांसद बने लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच कभी नजर नहीं आये। जेडीयू सांसद के बेटे नंदू मंडल के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला शांत हुआ। इस दौरान दोनों पार्टी के नेताओं को फजीहत और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
JDU-BJP आमने-सामने, सांसद के विरोध में कार्यकताओं ने तोड़ा भोज का प्लेट, एक दूसरे के सामने की जमकर नारेबाजी

Leave a Comment
Leave a Comment