दिल्लीः जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर आ रही है। जेडीयू अध्यक्ष पद से ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। ललन सिंह ने ही अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का रखा प्रस्ताव। अब राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगेगी। पार्टी के मजबूती को लेकर ऐसा कदम उठाया गया ये जेडीयू के नेताओं की ओर से कही जा रही है। इस बैठक में कई राजनीतिक फैसले लिये जाएंगे।
जेडीयू की बैठक से पहले नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने इसको लेकर खूब नारेबाजी हुई। बैठक में ललन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से अपनी व्यस्तता को देखते हुए उन्हे अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने ललन सिंह के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। बैठक के बाद जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि शाम में 5 बजे इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया जाएगा। कार्यकारिणी की बैठक से बाहर आये जेडीयू के नेताओं ने कहा जेडीयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार है इसलिए वो पार्टी के अध्यक्ष बने ये सभी चाहते है। ललन सिंह और नीतीश कुमार के बीच नाराजगी को लेकर जेडीयू नेताओं का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है उन दोनों का बहुत पुराना संबंध है।
जेडीयू अध्यक्ष को लेकर हुए बदलाव पर नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अध्यक्ष पद पर ललन सिंह जेडीयू अध्यक्ष के रूप में कम आरजेडी नेता के रूप में ज्यादा काम कर रहे थे, लालू और तेजस्वी से उनकी बढ़ती नजदीकी को जेडीयू और नीतीश कुमार के लोग पचा नहीं पा रहे थे इसलिए उन्हे अध्यक्ष पद से हटाया गया है। उन्होने कहा कि अब नीतीश कुमार और जेडीयू दोनों का कोई भविष्य नहीं है।