सिमडेगा : पिछले दो दिनों से गायब बीजेपी नेता सिकोरदा जंगल में बेहोशी की हालत में मिले। मंगलवार की शाम को लोगों ने उन्हे सिकोरदा जंगल में बेहोशी के हालत में पड़ा देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने बानो से गायब बीजेपी नेता तिलकधारी सिंह के परिजनों को इसकी सूचना दी।
तिलकधारी सिंह को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद बीजेपी के कई नेता अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से तिलकधारी सिंह के बेहतर इलाज की गुजारिश की। उनके बेटे ने अज्ञात लोगों पर पिता के जानलेवा हमले का आरोप लगाया। तिलकधारी सिंह के सर पर चोट के निशान बताये जा रहे है, किसी धारदार हथियार से हमले की संभावना जताई जा रही है।
वही बीजेपी के बानो मंडल महामंत्री तिलकधारी सिंह के गायब होने के बारे में पुलिस से जानकारी ली गई तो बानो थाना प्रभारी रंजीत महतो ने बताया कि परिजनों द्वारा उनके गायब होने की कोई सूचना नहीं दी गई थी और न ही उनके बेहोशी के हालत में मिलने की कोई सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही मिली है। मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच की जाएगी और परिजनों से भी इस संबंध में जानकारी ली जाएगी।