रांची : विधानसभा सत्र के चौथे दिन भी बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी है। अपने तीन सदस्यों के निलंबन को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के विधायक गद्दा और तकिया लेकर विधानसभा पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
नियोजन नीति और राज्य सरकार की योजनाओं के विरोध में बीजेपी के विधायक मंगलवार को सदन के अंदर वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने आसन के अपमान मानते हुए बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही, विरंची नारायण और जेपी पटेल को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद बीजेपी के सदस्यों ने कड़ा रूख अपनाते हुए प्रदर्शन किया जो बुधवार को भी जारी रही।
पूरे सत्र के लिए निलंबित बीजेपी के विधायक विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए। इस दौरान बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने विधानसभा अध्यक्ष पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्हाने कहा कि सरकार नियोजन नीति और रोजगार के नाम पर भाग रही है और स्पीकर इस पर सवाल उठाने वाले विधायकों को निलंबित कर रहे है। चार साल सरकार के गुजर गये लेकिन स्थानीय नियोजन नीति स्पष्ट नहीं है और राज्य के युवा सड़क पर भटक रहे है।