जमशेदपुर: शनिवार सुबह सुबह बर्मा माइंस एरिया में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद धुएं का गुबार दूर से ही नजर आने लगा और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची दस दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है।
Haryana: धार्मिक स्थल का दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग, आठ की मौत, 24 झुलसे
आग की सूचना के बाद जमशेदपुर से जेएमएम उम्मीदवार समीर मोहंती और विधायक मंगल कालिंद मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि गोदाम के निकट मंदिर के पास रबर पैकिंग का काम होता है, वही आग लगी है। आग लगने की वजह को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि जिस जगह आग लगी हुई है वहां बहुत भारी संख्या में लकड़ियां रखी हुई है।