जमशेदपुर: टाटा नगर में एक विमान हादसा हुआ है। सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हुई। विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। विमान का मलबा मिल गया है लेकिन चालक दल का पता नहीं चल पाया है।
चंपाई सोरेन ने BJP ज्वाइन करने को लेकर जारी संस्पेंस के बीच दिया बड़ा बयान
बताया जाता है कि सोनारी एयरपोर्ट से विमान ने सुबह के 11 बजे उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी देर बाद ही एटीसी से संपर्क टूट गया। इसके बार जमशेदपुर और सरायकेला के जिला प्रशासन ने खोजबीन शुरू कर दी। विमान का मलबा जिजिका पंचायत के बारूबेरा नाम के जगह पर मिली है। विमान के कुल दो चालक दल के सदस्य मौजूद थे।