जमशेदपुरः परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला कैनाल के पास विजय कुमार नाम के व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि विजय जब घर का दरवाजा खोल रहा था उस समय घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसे गोली से छल्ली कर दिया।
डीजीपी अजय कुमार सिंह को हटाने की इतनी जल्दी क्या थी? यूपीएससी का झारखंड सरकार से सवाल
विजय के शरीर में चार गोलियां लगी और उसे घायल अवस्था में खासमहल स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने ही परसुडीह और सुंदरनगर थाना पुलिस के साथ डीएसपी लॉ एंड ऑडर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। डीएसपी तौकीर अहमद ने बताया कि मृतक शराब का कारोबार करता था और आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। वही मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिनों पहले ही उनके पति का एक युवक से विवाद हुआ था, जिसमें विजय को जान से मारने की धमकी भी मिली थी।उसने युवक का नाम भी बताया है।