जमशेदपुर: शनिवार सुबह चांडिल-मुरी रेल खंड पर एक बड़ा हादसा हुआ है। सुइसा और तिरलडीह के बीच तार की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा यात्री झुलस गये है।
Patna: लालू परिवार ने डाला वोट, तेजस्वी ने कहा बीजेपी का खेल खत्म ; Singer Pawan Singh ने मोदी को समर्थन को बताया फेक न्यूज
ट्रेन 12846 नीलांचल एक्सप्रेस के एस-5 में फुटबोर्ड पर यात्रा करते समय दो यात्री ओएचई तार के चपेट में आ गये। इसमें एक की घटनास्थल पर मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में झालिदा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।