दिल्ली: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट वापस ले ली है। सोमवार सुबह को बीजेपी ने लिस्ट जारी की थी और थोड़ी ही देर बात सूची को वापस ले लिया गया। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी थी और सोमवार को 44 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई।
चंपाई सोरेन आज फिर जाएंगे दिल्ली, इस बार का दौरा अलग; राजनीतिक अटकलें हुईं तेज
बीजेपी की पहली सूची में पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना का नाम नहीं था। वही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा को बीजेपी ने नागोटा से उम्मीदवार बनाया था। देवेंद्र फारूख अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
बाद में बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट भी जारी की।
डॉक्टर इश्तियाक ने फौजी ट्रेनिंग के लिए बुलाया था उस्ताद, कटकी के बाद बना स्लीपर सेल का सरगना
बीजेपी ने जो 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी वो नीचे है