रांची : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है जहां जमीन घोटाला मामले में ईडी ने राज्य के गृह सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति को तलब किया है। समन जारी कर ईडी ने उन्हे 3 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है। ईडी ने उन्हे Berlin Hospital केस में पूछताछ के लिए बुलाया है।
इससे पहले 5 दिसंबर को ED की टीम Berlin Hospital सर्वे करने गए थे, जहां अधिकारियों ने हॉस्पिटल की जमीन के कागजात को जब्त किया। इस मामले में सरयू राय ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा “#ED का एक और समन जारी। इस बार समन गया है ऊर्जा एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की धर्मपत्नी प्रीति कुमार को किसी ज़मीन घोटाला के मामले में।” इसके बाद उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा है कि “ज़मीन घोटाला मे बार बार के समन पर जब बहुत बड़े और कम बड़े ED के पास नहीं गए तो ये क्यों जाएँगी और गईं भी क्या होगा?”